मनोज नौडियाल
रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच की पंतनगर की टीम द्वारा किसान मेला पंतनगर में स्टॉल लगाकर लोगों को भोजन ब नाश्ते की व्यवस्था कराई गई है ।वहीं भाईचारा एकता मंच की रुद्रपुर की विधिक सेवा की टीम द्वारा भी किसान मेला पंतनगर में विधिक सेवा का स्टॉल लगाया गया है इसी क्रम में आज भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष के पी गंगवार एवं केंद्रीय कोषाध्यक्ष स्वामी आधार श्रीवास्तव में पंतनगर किसान मेला पहुंचकर दोनों स्टालों का पीआर जाकर टीम से जानकारी ली और किसान मेला में पहुंचने वाले लोगों को उचित सेवा देने पर धन्यवाद दिया। इस मौके पर भाईचारा एकता मंच की पंतनगर की टीम से नीरू मिश्रा, सरस्वती, भावना सक्सेना तथा रुद्रपुर विधिक सेवा से शालिनी गुप्ता व अनीता आदि लोग मौजूद रहे।