मनोज नौडियाल
कोटद्वार । आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, मिनी कार्यकत्री अपनी मांगों को लेकर कई वर्षों से संघर्षरत है। उन्होंने रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ती बहुत ही गरीब वर्ग से है। समयानुसार महंगाई ने उनके सामने कई प्रकार की समस्याएं खड़ी कर दी है व इतने कम मानदेय में हमारा व हमारे बच्चों का निर्वहन नहीं हो पा रहा है। विभागीय कार्यों के साथ-साथ अन्य विभागों की रीढ़ की हड्डी का कार्य भी कर रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उन्हें प्रत्येक दिन का 600 रूपए व मासिक 18000 रुपए मानदेय मिलना चाहिए । आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मुख्यमंत्री से इस विषय में गंभीरता से विचार कर निर्देश करने का आह्वान किया है ।इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष दुगडडा उषा गोस्वामी, उपाध्यक्ष अम्बिका रावत,सचिव पुष्पा नेगी, कोषाध्यक्ष रोशनी देवी, प्रांतीय सदस्य बसन्ती रावत,रोशनी चौहान, रश्मि नेगी, सुनीता,राखी डबराल,अनिता, गायत्री देवी, सविता देवी,आशा,सुनीता सकलानी,आदि मौजूद रहे।