सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित थलीसैंण विकासखंड के अंतर्गत सिरतोली गांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए विभिन्न विकास कार्य किये जा रहे हैं। परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार रॉय ने गांव में जाकर ग्रामीणों के साथ बैठक की तथा उन्हें विभिन्न विभागों के माध्यम से गांव में हो रहे विकास कार्यो की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यो में तेजी लाते हुए शीघ्रता से कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिससे ग्रामीणों को उसका लाभ समय पर मिल सकेगा।
परियोजना निदेशक डीआरडीए ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय-समय पर कार्यो का निरीक्षण करते हुए कार्यो को जल्द पूर्ण करें। साथ ही उन्होंने कहा कि इस ग्राम पंचायत में उद्यान, कृषि, उरेड़ा, पशुपालन, मत्स्य, पेयजल, पंचायतीराज, बाल विकास, पर्यटन सहित विभिन्न विभागों द्वारा कुल 78 कार्य किये जाने हैं, जिनमें 31 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने ग्रामीणों के बैठक कर समस्त कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन कार्यो से गांव को एक नया स्वरूप दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने वहां कार्यो का निरीक्षण भी किया तथा संबंधित अधिकारियों को बेहतर कार्य करने के निर्देश दिये। ग्रामीणों ने ताराकुंड पर्यटक स्थल स्थित पार्किंग, गांव में महिला वर्क सेंटर तथा बारात घर की मांग रखी।
इस अवसर पर कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, बाल विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, सहायक अभियंता डीआरडीए भगवती प्रसाद मैठाणी, खंड विकास अधिकारी थलीसैंण धनपाल सिंह नेगी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एसके रॉय, जिला पूर्ति अधिकारी एसके कोहली सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।