मनोज नौडियाल
कोटद्वार।समाजशस्त्र विभाग एवं महिला उत्पीड़न निवारण समिति द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन आज बृहस्पतिवार को महाविद्यालय में समाजशस्त्र विभाग एवं महिला उत्पीड़न निवारण समिति के सयुक्त तत्वाधान में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो० विजय कुमार अग्रवाल जी की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में “बदलते परिवेश में समाज के निर्माण में महिलाओं की भूमिका” विषय पर छात्र/छात्राओं हेतु एक भाषण प्रतियागिता का आयोजन किया गया जिसमें कु० आरूषी केष्टवाल वी०कॉम० तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, प्रियंका जोशी बी०ए०तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान, दीपक बी०एस.सी० चतुर्थ सेमेस्टर ने तृतीय स्थान तथा कु० कविता बी०एस.सी० चतुर्थ सेमेस्टर एवं अंजली रावत बी०कॉम० तृतीय वर्ष ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया सभी प्रतिभागियों को महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत भी किया गया बी०एस.सी० के छात्र दीपक ने लोक गायक श्री नरेन्द्र सिंह नेगी के गढ़वाली गीत “हे जी सारियों मा फूलि ग्यै होली फ्यूंली लयेड़ी” तथा “सेरा बसग्याल बौण मां’ की शानदार प्रस्तुति दी। कु० हेमलता बी०ए० चतुर्थ सेमेस्टर ने स्वरचित कविता की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो० विजय कुमार अग्रवाल जी ने सभी महिला कर्मचारियों को अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बधाई दी तथा छात्र/छात्राओं को अपने-अपने घर पर “माँ” के साथ घरेलू कार्यों में मदद करने हेतु प्रेरित किया और बताया कि जीवन में “माँ” का कोई भी विकल्प नही हो सकता इसके साथ ही छात्र/छात्रओं को अनुशासन, लगन तथा कठिन मेहनत से आगे बढने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम संयोजक डा० गीता रावत शाह ने आज के तीव्र गति से बदलते परिवेश में समाज के निर्माण में महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों की भूमिका पर प्रकाश डाला। डा०विनय देवलाल विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग ने महिलाओं को पुरुषों से अधिक स्वस्थ तथा सशक्त बताया तथा वर्तमान समय में सोच बदलने की आवश्यक्ता पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन डा०अनुराग शर्मा असि०प्रो० वाणिज्य विभाग ने किया तथा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिला कर्मचारियों को बचाई देते हुये उन्हें परिवार तथा समाज की रीढ बताया। वरिष्ठ सहायक श्रीमती कुसुम देवी ने आज भी दूरस्थ क्षेत्रों में महिलाओं के साथ भेदभाव की वेदना को व्यक्त किया श्रीमती गीता असि०प्रो० संस्कृत विभाग ने छात्र/छात्राओं को स्वस्थ व भेदभाव रहित वातावरण में लगन के साथ अध्ययन हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम मे. डा० संदीप कुमार, डा०कुमार गौरव जैन, डा० अनुराग शर्मा, श्री सुशील पटवाल प्रधान सहायक एवं श्री शैलेस घनशेला, श्री जयदेव बिष्ट, डा०किशोर कुमार, श्री सतकुमार, श्री गिरीश, श्री सुमन नेगी, श्री सन्नी नेगी, श्री पवन कुमार तथा श्रीमती रानी तथा महाविद्याल के छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।