मनोज नौडियाल
देहरादून। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सेविका, मिनी कर्मचारी संगठन की ओर से मंगलवार को दीन दयाल उपाध्याय पार्क में मानदेय बढ़ाने समेत विभिन्न मांगों पर धरना दिया। मानदेय बढ़ाने, पेंशन और गोल्डन कार्ड की सुविधा देने के अलावा अन्य मांगों को लेकर वह आंदोलन कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता में उन्हें मांगें पूरी कराने का आश्वासन दिया गया है। जब तक शासनादेश नहीं होता उनका आंदोलन जारी रहेगा।