धूमधाम से मना भाईचारा एकता मंच का पंचम नारी सम्मान समारोह, 101 महिलाओं को किया गया सम्मानित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गणों ने की शिरकत

मनोज नौडियाल
रुद्रपुर। भाईचारा इतना मंच का पंचम नारी सम्मान समारोह धूमधाम से रुद्रपुर शहर के रामलीला मैदान में मनाया गया। जिसमें अधिकारीकरण तथा जनप्रतिनिधि गणों ने शिरकत कर संगठन की महिलाओं को सम्मानित किया ।कार्यक्रम में 101 महिलाओं को सम्मानित किया गया। हर वर्ष की भांति अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व आयोजित भाईचारा एकता मंच का पंचम नारी सम्मान समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।कार्यक्रम में स्कूली बच्चों तथा संगठन की महिलाओं के बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी जिला अधिकारी कार्यालय अमृता शर्मा एवं क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मौजूद संगठन की महिलाओं को क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा, भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा सहित जनप्रतिनिधियों ज ने संबोधित किया ।भाईचारा एकता मंच के इस वर्ष के कार्यक्रम में 11 महिलाओं को तलवार भेंट कर तथा 90 महिलाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाज सेवी शुशील गावा,सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा, एच के टम्टा,कुर्मी महासभा के अध्यक्ष सौरभ गंगवार, महामंत्री मनोहर लाल गंगवार, रामधारी गंगवार कृष्ण बाल गंगवार, भगवान दास गंगवार, बबलू गंगवार ,आकाश गंगवार, सुरेंद्र गिरधर, देहरादून से राष्टीय रीजनल पार्टी के पदाधिकारी,ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका बहन सूरजमुखी सहित तमाम जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष के पी गंगवार ने मौजूद सभी अतिथियों का आभार जताते हुए उनका स्वागत व सम्मान किया कार्यक्रम में संगठन की हजारों महिला पदाधिकारी गण व सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *