कार्यशाला में उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे समस्त ऐप की जानकारियां दी
कोटद्वार: एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम द्वारा सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मौजूद छात्र- छात्राओं व अध्यापक- अध्यापिकाओं को मानव तस्करी, साईबर अपराध, नशा व ड्रग्स से बचाव, यातायात नियमों का पालन, बाल श्रम, बंधुवा मजदूरी, भिक्षावृति, सोशल मीडिया के प्रयोग, डायल 112, साइबर न० 1930, गौरा शक्ति ऐप, ट्रैफिक ऐप सहित उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे समस्त ऐप के बारे में जानकारियां देकर नैतिक शिक्षा, महिला अपराध, कैरियर काउंसिल, बाल कल्याण समिति के कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारियां देकर जागरूक किया गया।
कार्यशाला में एएचटीयू टीम द्वारा अपराध रोकने में सहयोग करने हेतु अपने -अपने किराएदारों का सत्यापन करने, संदिग्ध व्यक्तियों व गुमशुदा व्यक्तियों के बारे में पुलिस को सूचित करने हेतु कहा गया।
महिला कांस्टेबल विद्या मेहता द्वारा सभी छात्राओं को गुड व बेड टच तथा महिला संबंधी अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारियां देते हुए बताया कि यदि कोई महिला अपराध संबंधी समस्या हो या कोई व्यक्ति बेड टच करता है या गलत नजरिए से देखता है, या राह चलते आपको कुछ गलत कमेंट करता है तो बगैर हिचकिचाए निडर होकर उसकी शिकायत पुलिस में अवश्य करें। उन्होने मौजूद छात्र- छात्राओं को हमेशा सतर्क एवं सुरक्षित रहने हेतु कहा। एएचटीयू द्वारा इस कार्यशाला में विस्तार पूर्वक जानकारियां देने के लिए स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर प्रदीपा ने पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।
एएचटीयू की टीम में एएचटीयू प्रभारी उपनिरीक्षक सुमन लता,
एचसीपी योगेन्द्र कुमार, महिला कॉन्स्टेबल विद्या मेहता, कॉस्टेबल सज्जन सिंह, सीडब्ल्यूसी सदस्य विमल व कैरियर काउंसलर सुरेंद्र रावत के साथ ही स्कूल प्रबंधन भी उपस्थित रहा।