मनोज नौडियाल
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में आईक्यूएसी, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा चुनावी साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वाधान में स्वीप कार्यक्रम के तहत युवा कल्याण विभाग, थलीसैंण द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ प्रदीप कुमार पी०आर०डी० के द्वारा दिलाई गयी । इस कार्यक्रम में चुनावी साक्षरता क्लब नोडल अधिकारी डॉ विकास प्रताप सिंह ने कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है । हमें वोट डालने का अधिकार है इसका हमें उपयोग करना चाहिए । इस कार्यक्रम में डॉ जे० सी० भट्ट, डॉ सुधीर सिंह रावत, डॉ विवेक रावत, डॉ चन्द्रकान्त तिवारी, डॉ गिरीश चन्द्र आर्य, धर्मेन्द्र सिंह एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे ।