थलीसैंण में कैरियर काउंसिल सेल एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

मनोज नौडियाल

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में कैरियर काउंसिल सेल एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।इस कार्यशाला का शीर्षक था – “हिन्दी विषय में रोजगार की सम्भावना” । इस विषय पर मुख्य रूप से महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रभारी डॉ अजय कुमार ने बताया कि हिन्दी विषय में लेखन के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हो सकती है ।इसी क्रम में डॉ चन्द्रकान्त तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में टूरिज्म के विकास में हिन्दी भाषा की अहम भूमिका हो सकती है । हिन्दी के अलावा हमें अन्य भाषाओं का भी ज्ञान होना चाहिए । डॉ धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि हिन्दी भाषा के क्षेत्र में शिक्षण का कार्य जो की कई स्तर पर किया जाता है, बहुत ही महत्वपूर्ण और गौरव भरा है । कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ रेनू रानी बंसल की अध्यक्षता में किया गया । कार्यक्रम का संचालन कैरियर काउंसिल सेल प्रभारी डॉ दुदुन मेहता द्वारा किया गया एवं उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपने हिन्दी विषय को सुदृढ़ बनाने की जरूरत पर ध्यान देना चाहिए ।इस कार्यक्रम में डॉ सुधीर सिंह रावत, डॉ विवेक रावत, डॉ विकास प्रताप सिंह, डॉ गिरीश चन्द्र आर्य, डॉ विनोद कुमार, डॉ विक्रम रौतेला, डॉ धर्मेन्द्र यादव उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *