एक दिवसीय शिविर में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

मनोज नौडियाल

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में आईक्यूएसी, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा चुनावी साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय शिविर में मतदाता जागरूकता को लेकर रैली निकाली गई। कार्यक्रम के आरंभ में प्राचार्य डॉ० रेनू रानी बंसल ने सभी स्वयंसेवकों को मतदान के लिए शपथ दिलाई तथा उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जन सहभागिता आवश्यक है। मतदान के द्वारा हम लोकतंत्र में सहभागी बनते हैं। तत्पश्चात प्राचार्य महोदय द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली महाविद्यालय परिसर से निकाली गई जो थलीसैंण बाजार, तहसील रोड थलीसैंण आदि से होते हुए महाविद्यालय परिसर वापिस पहुँची। इस दौरान छात्र-छात्राएं हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां व “लोक तंत्र की है पहचान, मत मतदाता और मतदान”, “चाहे नर हो या नारी मतदान, हम सब की जिम्मेदारी, “वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है “, जैसे नारे लगाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ विवेक रावत एवं चुनावी साक्षरता क्लब नोडल अधिकारी डॉ विकास प्रताप सिंह द्वारा किया गया | इस रैली में समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर एवं कांस्टेबल राज सिंह एवं पी०आर०डी० दीप चन्द्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *