पौड़ी संयुक्त संघर्ष समिति ने शहर में निकाली जनाक्रोश रैली

पौड़ी। संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा गुरुवार को आयोजित जनाक्रोश रैली में लोगों की बड़ी सख्या में भीड़ उमड़ी। बाजार भी पूरी तरह से बंद रहा। संयुक्त संघर्ष समिति ने सीएम को ज्ञापन भेजकर तीन दिन के भीतर 12 सूत्रीय मांगें पूरी होने पर क्रमिक अनशन की चेतावनी दी


गुरुवार को संयुक्त संघर्ष समिति ने शहर में जनाक्रोश रैली निकाली। रैली को व्यापार संघ ने समर्थन देते हुए अपनी दुकाने बंद रखी। रैली रामलीला मैदान से एजेंसी चौक, बस स्टेशन, धारा रोड से डीएम कार्यालय तक पहुंची। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य निर्माण के बाद पौड़ी की लगातार उपेक्षा हो रही है। अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समिति ने जिला अस्पताल को पीपीपी मोड से हटाकर विशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्ति करने, व्यापारियों पर थोपे जा रहे ट्रेड लाइसेंस को समाप्त करने, पौड़ी में पर्यटन गतिविधियों को चालू करने, कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रेजिंग ग्राउंड, अतिक्रमण मुक्त पौड़ी, जलकर, भवनकर में कमी करने, श्रीनगर की तर्ज पर 20 हजार लीटर पानी फ्री देने, पूर्व की भांति टैक्सियों का संचालन करने, गढड़ा मुक्त पौड़ी बनाने, श्रीनगर रोड से 32 दुकानदारों को स्थान देने, गांधी मैदान को बच्चों के लिए खोलने, नगरपालिका में बेरोजगार युवाओं के लिए ठेकेदारी रजिस्ट्रेशन खोलने की मांग उठाई। कहा कि 3 तीन के भीतर समस्याएं हल नहीं होने पर क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष मनोज रावत अंजुल, नमन चंदोला, कुलदीप गुसांई, केशर सिंह असवाल, मीनाक्षी रावत,अर्चना रमोला, रजनी असवाल, रचना, आरती आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *