मनोज नौडियाल
डॉ. पी.द. ब. हि. रा.स्ना. महावि. कोटद्वार के हिन्दी विभाग द्वारा विभागीय परिषद*आई .क्यू .ए. सी. के तत्वावधान में काव्य पाठ एवम भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। काव्य पाठ प्रतियोगिता का शीर्षक पर्यावरण चेतना एवं भाषण प्रतियोगिता का शीर्षक हिंदी साहित्य में दलित चेतना रहा।
इस अवसर पर महाविद्यालय की संरक्षिका प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विभाग द्वारा ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन छात्रों में बहुमुखी विकास के लिए किया जाता है अत: सभी छात्रों को शिक्षणेतर गतिविधियों मे अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना चाहिए। विभाग प्रभारी डॉ. शोभा रावत ने हिन्दी काव्य में पर्यावरण चेतना के काव्य पर प्रकाश डाला।डॉ कपिल थपलियाल ने पर्यावरण के महत्व को समझाया। डॉ विजयलक्ष्मी ने समकालीन काव्य से विद्यार्थियों को अवगत कराया।डॉ सुमन कुकरेती द्वारा प्रतियोगिता का सफल संचालन किया गया।
काव्य प्रतियोगिता में डॉ. नवरत्न असि. प्रो. इतिहास, डॉ. असि. प्रो. समाजशास्त्र, डॉ. अरुणिमा मिश्रा असि. प्रो. संस्कृत ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में अंजली राणा एम. ए. चतुर्थ सेम ने प्रथम स्थान, शाकिब बी. ए. तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान, मोहित एम. ए. चतुर्थ सेम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार कोमल, मुकुल, विशु वर्मा को प्रदान किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंजली राणा एम. ए. चतुर्थ सेम, द्वितीय स्थान पर आभाष बी .ए. चतुर्थ सेम एवं तृतीय स्थान पर आराध्य बी .ए .तृतीय वर्ष रहे। सान्त्वना पुरस्कार स्वाति कंडवाल बी .ए .तृतीय वर्ष साकिब,बी .ए .तृतीय वर्ष आशा बी .ए .तृतीय वर्ष को प्रदान किया गया।प्रतियोगिता में डॉ. प्रवीण जोशी इतिहास विभाग, डॉ. अजीत सिंह राजनीति विभाग एवं डॉ. भागवत रावत ने निर्णायक की भूमिका निभाई।