कण्वाश्रम महोत्सव 11 से 14 फरवरी तक

मनोज नौडियाल

कोटद्वार। बंसत पंचमी के अवसर पर कोटद्वार के कण्वाश्रम में  आयोजित होने वाले राजकीय महोत्तसव को लेकर आयोजन समिति द्वारा इस वर्ष 11 से 14 फरवरी तक महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में समिति की कण्वाश्रम में आयोजित बैठक में महोत्सव की रूपरेखा पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के सांस्कृतिक दलों को भी आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही महिला मंगल दलों व समूहों की मांगल गीत प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। महोत्सव के अंतर्गत 11 फरवरी को प्रातः मालवीय उद्यान से कण्वाश्रम तक साइकिल रैली के पश्चात मेला स्थल में 108 कुण्डाय यज्ञ होगा। 12 फरवरी को एनसीसी, एनएसएस एवं सांस्कृतिक दलों द्वारा मार्च पास्ट होगा। तदोपरांत मेलास्थल में विद्यालयी एवं ओपन वर्ग की वालीबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिताओं का शुभारंभ होगा। दोपहर में विद्यालयी सांस्कृतिक दलों एवं संस्कृति विभाग एवं सांस्कृतिक दलों के कार्यक्रम होंगे। 13 फरवरी को प्रातः दुर्गापुर से कण्वाश्रम तक क्रॉस कन्ट्री दौड़ होगी। तत्पश्चात मेलास्थल में महिला मंगल दलों व समूहों की विभिन्न प्रतियोगिताओं के फाइनल होंगे। 14 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर मेलास्थल में सरस्वती पूजन के बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के सेमीफाइनल और फाइनल मैच होंगे। दोपहर को उत्तराखण्ड के प्रतिष्ठित लोकगायकों एवं लोक कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम व पारितोषिक वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।बैठक में मेला संयोजक मंजुल डबराल, पार्षद मनीष भट्ट, दीपक लखेड़ा, अनिल गौड़, सुनील थपलियाल, जितेन्द्र डोबरियाल, अभिषेक नेगी, मोहित कंडवाल, जय प्रकाश सिंह, आशीष रौतेल, पंकज कबडवाल, चंद्र मोहन रावत, वीरेन्द्र मनराल, शशिकांत,कंकं मनीष आर्य, सौरव रावत, शशिबाला कैष्टवाल, शांति थापा, बीना नेगी, सिमरन बिष्ट, गीता सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *