कोटद्वार।रीप परियोजना के तहत गरीब परिवारों को वितरित किये गये 35-35 हजार रुपए के चैक ग्रामीण उधम वेग परियोजना रीप के माध्यम से विकास खंड दुगडडा में आठ ग़रीब परिवार की महिलाओं उनकी आजीविका में वृद्धि करने के लिए अल्ट्रा पुअर गतिविधि के अन्तर्गत 35-35 हजार रूपये के चैक ब्लाक प्रमुख दुगडडा श्रीमती रुचि कैथूरा व खण्ड विकास अधिकारी जयकृत सिंह बिष्ट के द्वारा बांटे गये।
इसके अन्तर्गत महिलाये गाय पालन,बकरी पालन, मुर्गी पालन,सिलाई आदि गतिविधिया की जाएगी।इस अवसर पर एडीओ पंचायत ज्योतिष चंदोला,रीप ब्लाक एम एंड ई पंकज सिंह नेगी, एग्रीकल्चर एक्सपर्ट मीनाक्षी नौडियाल व एन आर एल एम स्टाफ बिजनेस प्रमोट मीनाक्षी आदि मौजूद रहे।