लोकसभा चुनाव को लेकर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

प्रेक्षागृह पौड़ी में आज सामान्य लोक सभा निर्वाचन-2024 के सुचारू सम्पादन हेतु आदर्श आचार संहिता एम0सी0सी0, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एम0सी0एम0सी0) तथा निर्वाचन व्यय के संबंध में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें संबंधित विशेषज्ञ अधिकारियों ने स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान सम्पादन हेतु कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया।

 

आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में डी.एल.एम.टी. मास्टर ट्रेनर नोडल दीपक रावत ने समस्त चुनाव प्रक्रिया का सामान्य प्रशिक्षण प्रदान किया। इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी श्री गिरीश चन्द्र तथा लेखाधिकारी श्री कृष्ण कुमार सागर ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्वाचन व्यय के संबंध में जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान सहायक नोडल एम.सी.एम.सी (मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति) श्री वीरेन्द्र सिंह राणा ने पेड न्यूज पर निगरानी व विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के संबंध में जानकारी दी। प्रशिक्षण सत्र के दौरान सुश्री प्रेरणा जगूड़ी व श्री अश्विनी गौतम द्वारा एम.सी.सी आदर्श आचार संहिता के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ईला गिरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *