मनोज नौडियाल
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में “मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना” के अंतर्गत सोलह छात्र-छात्राओं को डी०बी०टी० के माध्यम से धनराशि की प्रथम किस्त आवंटित की गयी । छात्रवृत्ति प्रभारी डॉ विवेक रावत ने बताया कि इन सोलह छात्र-छात्राओं का चयन उनकी पूर्व कक्षा के अंको के आधार पर किया गया । इसमें बी०ए० प्रथम सेमेस्टर से सुमन, शोभा ममगाईं, सुमनलता, बी०एस०सी० प्रथम सेमेस्टर से संदीप सिंह, बी०ए० तृतीय सेमेस्टर से रिंकी, रमेश सिंह, राहुल सिंह, बी०एससी० तृतीय सेमेस्टर से कशिश पोखरियाल, बी०एससी० तृतीय वर्ष से दीक्षा, ईशा गुसाईं, तनु, एम०ए० हिन्दी तृतीय सेमेस्टर से साक्षी, सुष्मिता, एम०ए० अंग्रेजी तृतीय सेमेस्टर से ज्योति, अंजली एवं एम०ए० राजनीति विज्ञान तृतीय सेमेस्टर से हिमानी का चयन हुआ है।इस कार्य को प्राचार्य डॉ रेनू रानी बंसल के मार्गदर्शन में किया गया । छात्रवृत्ति समिति के अन्य सदस्य डॉ विकास प्रताप सिंह, डॉ गिरीश चन्द्र आर्य, डॉ विनोद कुमार, राकेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह नेगी ने सहयोग दिया ।