मनोज नौडियाल
राज्य बनने के साथ राष्ट्रीय प्रिट व इलैक्ट्रोनिक मीडिया के साथ वर्तमान में सोशल मीडिया में सक्रिय ।वर्तमान में पत्नी संग कृषि विविधीकरण में साग भाजी, डेयरी, मुर्गी पालन, मछली पालन, दलहनी फसल के साथ गेहूं व सरसों की खेती
कोटद्वार। ज़िन्दगी में कुछ अलग हटकर मुकाम हासिल करने के लिए जज्बा, हौसला, धैर्य के साथ कार्य के प्रति लगन का होना अनिवार्य है। ऐसे ही गुणों को अपनाते हुए गुरु परम्परा से कार्य की शुरुआत करते हुए कोटद्वार के एम ए.बीएड.एलएलबी.कम्पयूटर डिप्लोमा , होटल मैनेजमेंट की शिक्षा प्राप्त पत्रकार,शिक्षक,और कृषक पुष्कर सिंह पवार,प्रधान सम्पादक, लोक संवाद टुडे ने अपना जीवन सपत्नीक कृषि कार्य विविधीकरण में लगा दिया है। अशासकीय विद्यालय से शिक्षक की शुरुआत करते हुए 1995 से 2000 तक केन्द्रीय विद्यालय में पीजीटी शिक्षक के रूप में शिक्षण कार्य किया। 2000मे उत्राखंड राज्य बनने के साथ कोटद्वार के कोटडी़ढांग में ज्ञानोदय विद्यालय की स्थापना की साथ ही कोटद्वार सहित मेरठ, लखनऊ,दिल्ली व हल्द्वानी से प्रकाशित साप्ताहिक, दैनिक समाचारपत्र जिनमें दैनिक वीर अर्जुन,उत्तर उजाला के जिला प्रभारी के रुप में तथा 2002मे प्राईम टाईम,जैन टीवी,फार रियल न्यूज, सहित कई अन्य मिडिया प्रतिष्ठानों में पत्रकारिता की सेवा की। वर्तमान में स्वयं के यू ट्यूब चैनल व ब्लागर लोक संवाद टुडे के माध्यम से निर्भीक पत्रकारिता से जुड़े हैं।कोरोनाकाल से व्यवसाय प्रभावित होने के बाद कृषि विविधीकरण व्यवसाय में कार्य करना शुरू कर दिया। कृषि विविधीकरण व्यवसाय के तहत पहले तो साग भाजी व मशालेकी खेती शुरू की। व्यवसायिक रूप में जैविक व पारम्परिक तरीके से सफलता पूर्वक हल्दी उत्पादन किया व डेयरी में भी आंशिक सफलता हासिल की।उसके पश्चात मछली और मुर्गी पालन शुरू किया तो दोनों में अच्छी सफलता मिली। वर्तमान में हल्दी,लहसुन, चना, सरसों व गेहूं की भी पारम्परिक व जैविक खेती की जा रही है। उपरोक्त सभी कार्यों में जीवन संगिनी वंदना पवार का सहयोग और साथ बराबर का रहता है। मुर्गी पालन व सागभाजी की खेती में वंदना पवार को गहरा अनुभव है।