मनोज नौडियाल
रुद्रपुर। अयोध्या से पैदल यात्रा कर लौटे राम भक्त सुशील गाबा का भाईचारा एकता मंच के कार्यालय में भव्य स्वागत हुआ ।इस अवसर पर श्री गावा ने भाईचारा एकता में के कार्यालय में पहुंचकर अपनी यात्रा के सुखद अनुभवों को साझा भी किया। स्वागत करने वालों में भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष के पी गंगवार,केंद्रीय महामंत्री मुमत्याज अहमद ,केंद्रीय कोषाध्यक्ष स्वामी आधार श्रीवास्तव, कार्यालय प्रभारी छाया शर्मा ,रेनू प्रजापति आदि मौजूद रहे।