मनोज नौडियाल
डा. पीताम्बर दत्त बर्थवाल हिमालयन स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार को गुणवत्ता शिक्षा एवं उत्कृष्ट कार्यों हेतु नैक द्वारा बी ग्रेड प्राप्त करने पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा पुरस्कृत किया गया | विगत अक्टूबर माह में राष्ट्रीय स्तर पर उच्च शिक्षा की गुणवत्ता आकलन हेतु मानक संस्था “राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद’ (नैक) द्वारा महाविद्यालय का पाठ्यक्रम एवं शैक्षणिक स्तर, छात्र उन्नयन, शोध एवं नवाचार, आधारभूत संरचना एवं सुशासन आदि विभिन्न मानकों हेतु दो दिवसीय निरीक्षण किया था, जिसके आधार पर महाविद्यालय को 2.49 सी.जी.पी.ए. के साथ बी ग्रेड प्राप्त हुआ था |
दून विश्वविद्यालय देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. जानकी पँवार एवं महाविद्यालय के नैक कॉर्डिनटर डॉ. प्रवीन जोशी को पाँच लाख रुपये का चैक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । प्राचार्या प्रो. पँवार ने इस उपलब्धि के लिये महाविद्यालय की आई.क्यू.ए.सी. टीम, समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों को इसका श्रेय देते हुए कहा कि महाविद्यालय के लिए यह गौरव का क्षण है, पुरस्कृत होने पर हमारी जिम्मेवारी महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता एवं शोध को और उच्च स्तर पर ले जाने की हो गई है जिसे सभी के प्रयासों से साकार किया जायेगा |