मनोज नौडियाल
26जनवरी। डॉ० पी० द० ब० ही० राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आज 75वा गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ प्रभारी प्राचार्य ,समस्त प्राध्यापक, महाविद्यालय के कर्मचारियों के साथ एन सी सी, एन एस एस, रोवर्स रेंजर्स के छात्रों की ऊर्जामय स्वदेशभक्ति के नारों के साथ शहर में प्रभात फेरी निकाली गई।
प्रभारी प्राचार्य प्रो0 एम डी कुशवाहा द्वारा झंडारोहण किया गया। झंडारोहण और राष्ट्रगान के पश्चात एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया। कार्यक्रम की समारोहक डॉ सुषमा थलेड़ी द्वारा गणतंत्र दिवस पर उच्च शिक्षा निदेशक प्रो सी डी सूंथा.से प्राप्त संदेश सुनाया गया।
प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर एम डी कुशवाहा ने अपनी स्वरचित कविता स्वदेश गौरव के माध्यम से उन वीर सपूतों को याद किया जिन्होंने अपनी लहू की आहुति देकर हमें स्वतंत्रता दिलाई थी। आपने बताया कि तिरंगा हमारी स्फूर्ति, उमंग और अनुशासन का प्रतीक हैं एवम स्वयं का मूल्यांकन ही भविष्य की उन्नति का मार्ग है।
महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ संत कुमार, प्रो बी सी शाह, डॉ किशोर सिंह चौहान तथा कर्मचारी वर्ग से श्री राजदीप भट्ट द्वारा अपने वक्तव्यो के माध्यम से शहीदों को याद किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं आंचल ,सुजल वर्मा, आक्षी बिष्ट ,अमन कोटनाला,कपिल,सोनाली पंत ,शीतल पोखरियाल द्वारा देशभक्ति पर अपने विचार प्रस्तुत किए एवं एनसीसी के छात्र/छात्राओं के माध्यम से देश भक्ति गीत भी प्रस्तुत किया।
पूर्व में एन सी सी कैडिट्स द्वारा किए गए कार्यक्रम हेतु सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार दिए गए।इस अवसर पर सभी प्राध्यापक ,छात्र संघ पदाधिकारी महाविद्यालय कर्मचारी गण एवं अन्य छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।