गाजियाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट के बच्चों ने देशभक्ति नारे लगाते हुए निकाली रैली

मनोज नौडियाल
गाजियाबाद।संहिता जनसहायक चैरिटेबल ट्रस्ट के बच्चों ने गाजियाबाद में देशभक्ति नारे लगाते हुए रैली निकाली और प्राथमिक विद्यालय नंबर वन राजापुर में देश भक्ति गीत गए और भक्ति गीतों पर डांस किया योग परफॉर्मेंस किया।
नसीरपुर वाले बच्चों ने रिद्धि सिद्धि योग एंड वैलनेस सेंटर पर अपने देश की क्रांतिकारी के बारे में बताते हुए स्पीच दी और देशभक्ति गीत गए।
मनीषा अहिल्याबाई बनकर आई और देव हनुमान जी, विजय लक्ष्मण, दिव्या सीता बनकर आई और आर्यन राम बनकर आएlश्याम पार्क पर पढ़ रहे बच्चों ने श्याम पार्क मेट्रो स्टेशन के आसपास के स्थान में देशभक्ति नारे लगाते हुए साहिबाबाद थाने मे जाकर साहिबाबाद थाना इंचार्ज और सभी सहयोगियों के साथ तिरंगा फहराया, और अपने क्रांतिकारियों( सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, सुखदेव, राजगुरु, भगत सिंह, गुरु गोविंद अहिल्याबाई रानी लक्ष्मी बाई चाचा नेहरू महात्मा गांधी,लाला लाजपत राय, अटल बिहारी वाजपेई, अब्दुल कलाम)की जीवनी सुनाईlट्रस्ट की अध्यक्ष नीतू चौधरी ने बताया कि हमारे लिए देश के प्रति प्रेम और सम्मान कूट-कूट कर भरा हुआ है, देशभक्ति को वैसे तो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता लेकिन कुछ देशभक्ति बाते ऐसी होती है कि वो इंसान का देश प्रेम जगा देती है और लोगो में उत्साह भर देती है।


जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो,जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो, हम मर भी जाए तो कोई गम नही,, लेकिन मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *