गौरव सैनानी छाताधारी विशेष बल के अध्यक्ष बने कैप्टेन गजराज सिह नेगी

शनिवार गौरव सैनानी छाताधारी बिशेष बल कोटद्वार की बैठक ग्रास्टनगंज कोटद्वार में आहुत की गई। जिसकी अध्यक्षता माननीय अध्यक्ष गजराज सिह नेगी जी द्वारा की गई व संचालन सचिव श्रीमान बलवान सिह रावत जी द्वारा किया गया। “गौरव सैनानी छाताधारी बिशेष बल कोटद्वार ” द्वारा पहली बैठक एवं वर्ष 2024 की भी पहली बैठक हुई जिसमें पदों की नियुक्ति इस प्रकार की गई।अध्यक्ष कैप्टेन गजराज सिह नेगी,उपाध्यक्ष कैप्टेन चन्द्रशेखर चौहान,सचिव श् बलवान सिह रावत,कोषाध्यक्ष अनूप चन्द्र ध्यानी,सह कोषाध्यक्ष  बिजेंद्र सिंह रावत ,मीडिया प्रभारी अनिल भारद्वाज,सचीव बलवान सिह रावत द्वारा सभी माननीय सदस्यों को नये साल की शुभकामनाएं एवं अयोध्या में राममंदिर निर्माण व रामलला प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा की हार्दिक बधाई दी।
सभी माननीय सदस्यों द्वारा अपने अंदाज से अपनी- अपनी बात रखी गई सबका मानना है कि पैराशूट रेजिमेंट भारतीय सेना की सबसे महत्वपूर्ण रेजिमेंट हैं,जिनके द्वारा सेवाकाल में अपने देश की रक्षा हेतु बिशेष सेवाएं प्रदान की गई। और अब सेवानिवृत्त होकर सामाजिक कार्यों में सहभागिता सुनिश्चित करना चाहिए।
बैठक में माननीय अध्यक्ष श्रीमान गजराज सिह नेगी ने बैठक का समापन करते हुए सभी का धन्यवाद कहा और साथ अपने वक्तव्यों में कहा कि पैराशूट रेजिमेंट के सभी माननीय सदस्यों से आग्रह किया कि वे संगठित होकर रहें। संगठन में छाताधारी बिशेष बल के सभी माननीय सदस्यों को जोड़ने का प्रयास किए जाएंगे।
बैठक में उपस्थिति श्री गजराज सिह नेगी,श्री कमलेश प्रसाद धूलिया,श्री सोहन सिंह गुसाईं, श्री चन्द्रशेखर सिह चौहान, श्री डबल सिह नेगी, श्री शिव सिंह रावत, श्री बलवान सिह रावत, श्री अनूप प्रसाद ध्यानी, श्री बिजेंद्र सिंह रावत, श्री उपेन्द्र सिंह रावत, श्री अनिल भारद्वाज, श्री गोपाल सिंह नेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *