मनोज नौडियाल
कोटद्वार/नूरपुर:अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। सोमवार को ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान ने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में अयोध्या से आए पूजित अक्षत घर- घर वितरित किये। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा का यह एक ऐतिहासिक पल है। उन्होंने श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिरों व गांव में दीपावली का माहौल बनाये रखने का आह्वान किया है।