दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिवस का शुभारंभ

मनोज नौडियाल

राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत संचालित होने वाले सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिवस का शुभारंभ राजकीय प्राथमिक विद्यालय कण्डाल गांव के परिसर में प्रार्थना सभा, लक्ष्य गीत, नीति वचन और व्यायाम के साथ आरंभ हुआ जलपान के पश्चात  बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता भागवत आचार्य नरेंद्र जोशी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती पुष्पा जोशी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर सत्र का आरंभ किया गया।

छात्राओं के द्वारा मुख्यअतिथियों का बैज अलंकृत कर सरस्वती बंदना स्वागत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।  नरेंद्र जोशी  के द्वारा छात्राओं को भागवत गीता के संबंध में रोचक जानकारी प्रदान की, शब्द ,स्वर ,व्यंजन और अ अक्षर की उत्पत्ति, पृथ्वी की उत्पत्ति और इश्वर के स्वरुप के बारे में, जानकारी दी, गयी। श्रीमती पुष्पा जोशी द्वारा बाल विकास की संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम अधिकारी संगीता थपलियाल के द्वारा मुख्य अतिथि भागवत आचार्य श्री नरेंद्र जोशी जी को शाल तथा स्मृति चिन्ह भेट किया गया। इस अवसर पर शीला देवी , सरिता देवी, जानकी देवी के साथ सभी छात्राएं उपस्थित रही। भोजन के पश्चात छात्राओं के द्वारा निकटवर्ती बैट गांव मैं जाकर नागराज के मंदिर परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम कर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *