करुणा बोक्षा जनजाति बालिका विद्यालय हल्दुखाता में सर्वोदय सेवक मान सिंह रावत स्मृति समारोह का किया गया आयोजन

हल्दुखाता गढ़वाल सर्वोदय मण्डल एवम मान सिंह रावत शशिप्रभा रावत सर्वोदय सेवा ट्रस्ट कोटद्वार के संयुक्त तत्वावधान में राजेश्वरी करुणा बोक्षा जनजाति बालिका विद्यालय हलदुखाता में सर्वोदय सेवक मान सिंह रावत स्मृति समारोह का आयोजन किया गया । जिसमे वयोवृध सर्वोदय सेवक बलवन्त सिंह भारती निवासी मालधनचौड, रामनगर को सर्वोदयार्थ किये गए कार्यों हेतु सर्वोदय सेवक मान सिंह रावत स्मृति सम्मान – 2022 से सम्माननीत किया गया, सम्मान स्वरूप पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह स्वरूप चरखा, सम्मान पत्र व सम्मान राशि भेंट की गई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष, गढ़वाल सर्वोदय मंडल सुरेन्द्र लाल आर्य  सर्वोदयी पुरूष ने व संचालन कैप्टन पी एल खंतवाल (से नि) व मयंक प्रकाश कोठारी ” भारतीय” ने किया । इस अवसर पर राष्ट्रीय सदभावना यात्रा उत्तराखंड-2022 के यात्रियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।मुख्य अतिथि अध्यक्ष उत्तराखंड सर्वोदय मण्डल श्री इस्लाम हुसैन ने कहा की स्वर्गीय मान सिंह रावत जी ने सही अर्थों में सर्वोदय का जीवन जिया उन्होंने सर्वोदय एवम गांधी विचारों के प्रवाह हेतु अपना जीवन समर्पितं कर दिया था ,जिसमे उनकी धर्म पत्नी सर्वोदय सेविका शशिप्रभा रावत भी साथ थी । अतिविशिष्ट अतिथि श्री मयंक खंतवाल संस्थापक समारंभ फाउंडेशन नई दिल्ली ने कहा कि स्व. मान सिंह रावत ने हलदुखाता में बोक्षा जनजाति बालिका विद्यालय की स्थापना कर जनजाति में शिक्षा का प्रकाश फैलाया ।सभा को शशिप्रभा रावत,डॉ. मंजू कपरवान,शूरबीर खेतवाल, डॉ.गीता रावत शाह , डॉ. अनुराग शर्मा, मंजू रावत, चक्रधर शर्मा “कमलेश”, भुवन पाठक , सत्यप्रकाश थपलियाल,डॉ. नंदकिशोर ढोंडियाल “अरुण”,रंजना रावत, प्रकाश कोठारी,डॉ. मनोरमा ढोंडियाल आदि ने संबोधित किया ।इस अवसर पर शोभा बहन, रीता इस्लाम, हरि सिंह रावत,गिरिराज सिंह रावत, प्रवेश नवानी ,अजय पाल रावत,अजीत रावत, सूर्य नारायण पांडे , कर्नल बिमला रावत,नेत्र सिंह रावत, जनार्धन ध्यानी आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *