मनोज नौडियाल
टिहरी गढ़वाल।राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थत्तयूड जौनपुर टिहरी गढ़वाल के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन छात्राओं के द्वारा कंडाल गांव के आसपास विद्यालय परिसर तथा रास्तों की सफाई की गई। ग्राम मैड का भ्रमण किया गया तथा वहां स्वच्छता रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया ।
ग्राम वासियों से आगामी लोकसभा चुनाव से संबंधित चर्चा की गई । कार्यक्रम अधिकारी संगीता थपलियाल तथा स्वयं सेविकाओं के द्वारा लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया गया तथा साथ ही लोगों से बालिका शिक्षा तथा नशा उन्मूलन संबंधी गंभीर विषयों पर चर्चा की गई।