स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आज से जनपद में हर घर दस्तक अभियान प्रारम्भ

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 रमेश कुवंर ने जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आज से जनपद में हर घर दस्तक अभियान प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी 2021 से जनपद में कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी, जिसमें विभिन्न आयुवर्गो में अलग-अलग टीकाकरण किया गया, लेकिन अभी भी जनपद में काफी संख्या में लोग टीकाकरण से छूट गये हैं। हर घर दस्तक अभियान के तहत कोविड टीकाकरण से छूट गये 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग, हैल्थ केयर वर्कर व फ्रंट लाइन वर्कर समेत 65 हजार लाभार्थियों को प्रिकाशन डोज व लगभग 33 हजार लाभार्थियों को कोविड की द्वि़तीय डोज दी जायेगी। बताया कि कोविड टीकाकरण प्रथम डोज को लेकर जनपद में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा चुका है।
जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे के निर्देशों के क्रम में जनपद में शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण पूर्ण किये जाने को लेकर विकासखण्ड स्तर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा समन्वय स्थापित कर 1 माह तक चलने वाले अभियान में कार्ययोजना के अनुरुप टीकाकरण शिविर आयोजित किये जायेेगें, जिसकी प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जायेगी। 10 जुलाई तक चलने वाले हर घर दस्तक अभियान के दौरान आशा कार्यकर्तियों द्वारा अपने ग्राम सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का कोविड टीकाकरण करवाने तथा टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों की सूची तैयार की जायेगी, जिसके उपरान्त रोस्टर के आधार पर प्रत्येक विकासखण्ड में ग्राम सभा स्तर पर शिविर लगाकर लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया जायेगा।
वहीं दिव्यांग लाभार्थियों का टीकाकरण स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर किया जायेगा, साथ ही प्रत्येक सप्ताह के सोमवार और मंगलवार को समस्त चिकित्सालयों, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 12 से 17 वर्ष के लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया जायेगा। अभियान के सफल संचालन हेतु अन्य विभागों के ब्लाक स्तरीय अधिकारियों द्वारा रोस्टर के आधार पर मॉनिटरिंग की जायेगी और वरिष्ठ अधिकारियों को नामित कर हर घर दस्तक अभियान का पर्यवेक्षण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु विभाग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। जिसमें सभी विकासखण्डों तक वैक्सीन उपलब्ध करवाने के साथ ही समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *