मुजफ्फरनगर की गांधी कॉलोनी मैजिक डांस अकैडमी ने मध्य प्रदेश में आयोजित नेशनल सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में 13 मेडल जीतकर शानदार प्रदर्शन किया

मनोज नौडियाल

गांधी कॉलोनी मैजिक डांस अकैडमी ने मध्य प्रदेश में नेशनल सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप कंपटीशन में 13 मेडल जीत कर मुजफ्फरनगर का नाम रोशन किया। उत्तर प्रदेश प्रभारी मोहन अरोरा
मुजफ्फरनगर।मुजफ्फरनगर।(राकेश अरोरा) प्राप्त समाचार के अनुसार स्थानीय 283 गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड उपरी मंजिल पर स्थित मैजिक डांस एकेडमी ने नेशनल सिंगिंग एंड डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप की ओर से आयोजित कंपटीशन में 13 मेडल जीतकर मुजफ्फरनगर का नाम रोशन किया यह जानकारी अकादमी के संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ( प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई) ने दी है। उल्लेखनीय है कि नेशनल सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में मोहन अरोरा उत्तर प्रदेश प्रभारी भी है उन्होंने बताया कि नेशनल सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप की ओर से बालाजी धाम खंडवा मध्य प्रदेश में दो दिवसीय सिंगिंग डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें पूरे भारत से कलाकारों ने भाग किया

मुजफ्फरनगर मैजिक डांस अकैडमी की डांस टीम ने 13 मेडल जीतकर मुजफ्फरनगर का नाम रोशन किया मैजिक डांस एकेडमी संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा (प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई) ने जानकारी देते हुए बताया की डांस कंपटीशन नेशनल सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के स्टेट प्रभारी प्रकाश माली व फाउंडर ऑफ़ बाला जी ग्रुप के रितेश गोयल के विशेष अनुरोध पर मुजफ्फरनगर गांधी कॉलोनी मैजिक डांस अकादमी ने मध्य प्रदेश के खंडवा बाला जी धाम रविंद्र भवन (किशोर कुमार सभागृह ) दो दिवसीय सिंगिंग डांस कंपटीशन मे टैलेंट का लोहा मनवाया मैजिक डांस एकेडमी के प्रशिक्षित डांसरों में शिवानी ने गोल्ड मेडल, अभिश्री ने गोल्ड मेडल, विशा चौधरी ने सिल्वर मेडल, हंशिका ने सिल्वर मेडल, इशिका पाल ने सिल्वर मेडल, इशिका गोयल ने सिल्वर मेडल कामाख्या ने सिल्वर मेडल, दिशा ने सिल्वर मेडल, कायरा ने सिल्वर मेडल, आराध्या ने सिल्वर मेडल , यश ने सिल्वर मैडल,तन्मय ने ब्रांच मेडल, अविचल ने ब्रांच जीत कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की, मध्य प्रदेश में 13 मेडल जितने का समाचार जैसे ही मुजफ्फरनगर में आया जनता में खुशी की लहर दौड़ गई मैजिक डांस एकेडमी के ग्रुप में सभी सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई मैसेज भेज कर अपनी खुशी का इजहार किया श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड दिव्यांगों को समर्पित संस्था के सभी अधिकारियों पदाधिकारी सदस्यों ने भी मैजिक डांस एकेडमी की अपार सफलता पर डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा व पूरी डांस टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी है,नेशनल सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के मध्य प्रदेश स्टेट सेक्रेटरी प्रकाश माली ने कहा कि हजारों किलोमीटर लंबा सफर तय कर जो टैलेंट दिखाया उसके लिए मुजफ्फरनगर गांधी कॉलोनी मैजिक डांस अकैडमी डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा व पूरी डांस टीम बधाई की पात्र हैं।,नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप भारत के नेशनल सेक्रेट्री रजनीकांत ठाकुर ने मोहन अरोरा व पूरी डांस टीम को बधाई दी है फाउंडर ऑफ बालाजी ग्रुप के रितेश गोयल ने कहा जबरदस्त कंपटीशन में मैजिक डांस अकादमी ने अपार सफलता हासिल की , मुजफ्फरनगर से श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड दिव्यांगों को समर्पित संस्था की अध्यक्ष अंजू अरोरा , ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य मनीष चावला , संस्थापक मोहन अरोरा भी कंपटीशन में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *