19 गढ़वाल ने आई लीग खेलने वाली उत्तराखंड की टीम, कोरवेट एफसी को तीन शून्य से किया पराजित

मनोज नौडियाल

कोटद्वार में खेली जा रही ऐतिहासिक गढ़वाल का फुटबॉल टूर्नामेंट आज का मैच 19 गढ़वाल राजस्थान और आई लीग खेलने वाली उत्तराखंड की एकमात्र टीम कॉर्बेट एफसी के मध्य खेला गया। जिसमें दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया टूर्नामेंट की शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संगम वेडिंग पॉइंट के ओनर निरंतर गढ़वाल कप में सहयोग करने वाले टीमों को अपने यहां निशुल्क ठहरने वाले व्यवसाय  सौरभ नौटियाल और क्षेत्र पंचायत झटरी के सम्मानित सदस्य श्रीमती सुनीता कोटनाला रही 19 गढ़वाल ने कोरवेट एफसी को तीन शून्य से पराजित किया गढ़वाल कप का दूसरा मैच उत्तराखंड की संतोष ट्रॉफी टीम उत्तराखंड 11 और 20 गढ़वाल के मध्य खेला गया।

जिसमें उत्तराखंड 11 ने 20 गढ़वाल को पांच -शून्य से पराजित किया। प्रतियोगिता के दूसरे क्वार्टर फाइनल के मुख्य अतिथि  बलबीर सिंह रावत बल्ली भाई थे इस अवसर पर स्वर्गीय शशि धर भट्ट खेल संस्था के अध्यक्ष अरुण भट्ट, सचिव सुनील रावत ,मनीष भट्ट, गोपाल जसोल ,सिद्धार्थ रावत ,रितिक नेगी, गालिब चौधरी उर्फ रफ्फन भाई, हरीश वर्मा ,रुपेश खंतवाल ,अतुल भट्ट ,राहुल भट्ट पंकज भट्ट, इंद्र मोहन ज़ख्मोला ,अनिल भट्ट पप्पू भाई बॉबी भाई मैच निर्णायक सत्य दर्शन सिंह रावत ,सतीश कुलसी, महेंद्र सिंह रावत ,प्रवीण थापा आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *