प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति में परिवारवाद पर फिर नीति दोहरायी तो मध्य प्रदेश में नेता पुत्रों का राजनीतिक भविष्य पर संकट, जाने किन पर लटकी तलवार

भाजपा के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकबार फिर राजनीति में परिवारवाद पर पार्टी की नीति को दोहराया है जिससे मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन से लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय तक के राजनीतिक भविष्य पर संकट खड़ा होता दिखाई दे रहा है। कई नेता पुत्र तो पिछले विधानसभा चुनाव से लाइन में खड़े हैं लेकिन कुछ ने अभी पदार्पण किया है। ऐसे में इन नेता पुत्रों के लिए राजनीति का रास्ता कठिन साबित हो सकता है।

मध्य प्रदेश भाजपा में अभी तक राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने वालों में शिवराज सिंह चौहान सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री वीरेंद्र कुमार सकलेचा के पुत्र ओमप्रकाश मंत्री हैं तो पूर्व की उनकी सरकारों में पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी मंत्री बने थे। इसके अलावा अभी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी के अशोक रोहाणी, पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण पांडेय के पुत्र राजेंद्र पांडेय विधायक हैं।

मध्य प्रदेश भाजपा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन चौहान का नाम लोकसभा उपचुनाव के समय पिछले साल चर्चा में आया था। इसके साथ सांची उप चुनाव में पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार के पुत्र मुदित शेजवार का नाम भी चर्चा में रहा था। लोकसभा अध्यक्ष रहीं सुमित्रा महाजन के मंदार महाजन का नाम भी इसी तरह चुनाव लड़ने वाले दावेदारों की सूची में शामिल किया गया था लेकिन इंदौर के राजनीतिक समीकरण से वे टिकट नहीं पा सके थे। इसी तरह पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के पुत्र सिद्धार्थ मलैया भी चुनाव लड़ने के दावेदारों की पहले की सूचियों में शामिल हो चुके हैं। प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा के पुत्र तुष्मुल झा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र देवेंद्र तोमर, मंत्री गोपाल भार्गव के पुत्र अभिषेक भार्गव, मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे सुकर्ण, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन के बेटे मौसम बिसेन और मंत्री कमल पटेल के पुत्र सुदीप पटेल चुनावी राजनीति में उतरने वाले संभावित युवा नेताओं में शामिल हैं लेकिन मोदी के बयान से अब इनके राजनीतिक भविष्य की दिशा बदल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *