मनोज नौडियाल
करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल के द्वारा डॉ पीतांबर दत्त बर्थवाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार जी की अध्यक्षता में स्नातक तृतीय वर्ष के छात्राओं के लिए स्वामी राम विश्वविद्यालय जॉली ग्रांट देहरादून के सहयोग से करियर प्रोत्साहन कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके किया गया। करियर काउंसिल एवं प्लेसमेंट सेल के द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य स्नातक तृतीय वर्ष पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए किन-किन क्षेत्र में रोजगार के अवसर हो सकते हैं इस विषय पर विस्तार से व्याख्यान दिए गए स्वामी राम विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर त्रिवेदी तथा आकाश चंद के द्वारा छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य सेवाओं में रोजगार के अवसर क्या-क्या हो सकते हैं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार जी ने अपने संबोधन में कहा कि यह समय छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है जिस पर उनको अपने जीवन की दिशा निर्धारण करना अनिवार्य है साथ ही दृढ़ संकल्प के साथ उचित दिशा में परिश्रम करने की आवश्यकता है जो छात्र अपने लक्ष्य निर्धारित नहीं करते हैं वे मंजिल तक नहीं पहुंच सकते हैं उन्होंने अनेक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए छात्र-छात्राओं को उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया तथा सरकारी सेवाओं के साथ-साथ स्व व्यवसाय की दिशा में भी छात्र-छात्राओं को रोजगार करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर एम डी कुशवाह डॉ रिचा जैन डॉक्टर वंदना चौहान, डॉ संदीप कुमार ,डॉक्टर श्रद्धा,डॉक्टर सोमेश डोडियाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ किशोर चौहान ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की सरकारी सेवाओं के साथ ही विद्यार्थियों को स्वरोजगार एवं व्यवसाय की दिशा में भी अवसर खोजने की आवश्यकता है जिसके लिए उत्तराखंड में पर्यटन तथा जड़ी बूटी उत्पादन बागवानी एवं कृषि के साथ ही लघु उद्योग के क्षेत्र में काफी संभावना है।