मनोज नौडियाल
डॉ. पी.द.ब. हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार, गढ़वाल की संरक्षिका प्राचार्य- प्रोफेसर जानकी पंवार मैम के दिशा निर्देशन में हिंदी विभाग द्वारा दसवें सिक्ख गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के वीर सपूतों की शहादत की याद में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया निबंध प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया ।
प्राचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन अति आवश्यक है ,जिससे छात्र-छात्राएं अपने गौरवमयी इतिहास को जान व समझ सकें।
निबंध प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर साक्षी पाल एम .ए. प्रथम सेमेस्टर हिन्दी ,तृतीय स्थान पर अमन बी. ए. प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर शीतल एम .ए .प्रथम सेमेस्टर भूगोल एवं प्रथम स्थान पर अर्चना एम .ए .प्रथम सेमेस्टर हिन्दी रही।
निर्णायक मंडल में डॉ. नवरत्न सिंह इतिहास विभाग, डॉ. सुरेखा घिल्डियाल समाजशास्त्र विभाग एवं डॉ. प्रियम अग्रवाल संस्कृत विभाग ने निर्णायक की भूमिका में महत्वपूर्ण योगदान दिया। विभाग प्रभारी डॉ.शोभा रावत ने इस प्रतियोगिता में सहयोग हेतु निर्णायक मंडल एवम सहयोगी डॉ. सुमन कुकरेती व डॉ. विजयलक्ष्मी का आभार प्रकट किया।