वन रैंक वन पेंशन विसंगतियों की एक कार्यशाला का आयोजन

मनोज नौडियाल
पौड़ी। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार के चार सदस्यीय दल मांडाखाल में पूर्व सैनिक संघर्ष समिति पौड़ी के परम आदरणीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा जी के निमंत्रण पर वन रैंक वन पेंशन विसंगतियों की एक कार्यशाला में शिरकत करने पहुंचे ।जिसमें कि पौड़ी क्षेत्र के विभिन्न सैनिक संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।


बैठक की अध्यक्षता जिला पौड़ी पूर्व सैनिक संघर्ष समिति पौड़ी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा जी ने की,
बैठक का संचालन पौड़ी समिति के महासचिव ने की।पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत जी ने इस वन रैंक वन पेंशन विचार गोष्ठी में विस्तृत रूप से वन रैंक वन पेंशन विसंगतियों पर प्रकाश डाला,वक्ताओं में प्रमुख रूप से पौड़ी समिति के सरक्षक सुरेंद्र सिंह रावत जी, सी पी ओ राजेंद्र सिंह रावत जी,आर्नरी कैप्टन धस्माना जी एवम कोटद्वार समिति के महासचिव मदन सिंह नेगी ने सभा को सम्बोधित किया।इस बैठक में पौड़ी समिति को तीन नाली जमीन दान करने वाले विंग कमांडर चौफीन साहब की धर्मपत्नी श्रीमती दीपिका चौफीन को भी विशिष्ठ अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था जिन्हें की पौड़ी सरक्षक सुरेंद्र सिंह रावत जी,पौड़ी समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा जी, पू सै स स कोटद्वार के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत व महासचिव मदन सिंह नेगी ने फूल माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया।इससे पहले मुख्य अतिथि कोटद्वार के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत,महासचिव मदन सिंह नेगी, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत एवम उपाध्यक्ष ठाकुर सिंह गुसाईं साहब को पौड़ी समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा जी ,संरक्षक सुरेंद्र सिंह रावत उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत जी कैप्टन धस्माना साहब ने फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।पौड़ी समिति के द्वारा दोपहर का भोज के साथ इस कार्यशाला का समापन किया गया।बैठक में दूर दराज क्षेत्र से भारी संख्या में पूर्व सैनिक पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *