मनोज नौडियाल
कोटद्वार।NHAI विरोध संघर्ष समिति- सनेह पट्टी के स्थानीय निवासियों द्वारा विषय-एन एच बाईपास-110 में अर्जित भूमि पर लोगों की समस्या के निस्तारण हेतु तहसील में पहुंचकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में कहा गया की उपरोक्त विषयक आपको अवगत कोटद्वार के नाथूपुर, बिशनपुर, जीतपुर रतनपुर, पूर्व करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें प्रभावित लोगों को सही मुआवजा संबंधित हेतु पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग-119कार्यालय में आना-जाना पड़ रहा है। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण लोगों के साथ अतः आपसे निवेदन है कि प्रभावित लोगों की समस्याओं के निस्तारण हेतु कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है।कोटद्वार तहसील स्तर पर संस्था की जाय ।जिन लोगों को सरकार द्वारा 50-60 वर्ष पहले बसाया गया था (जिनमें SC, ST व OBC के लोग भी हैं) परन्तु उन्हें अभी तक मालिकाना हक नहीं दिया गया है। जबकि ये लोग कई सालों से बिजली, पानी, आधार कार्ड,वोटर कार्ड, आवास योजना जैसे सरकारी योजनाओं का लाम ले रहे हैं. उन लोगों को कब्जे के आधार पर भूमिधरी के हिसाब से मुआवजा दिया
जाय।गोल खाते के आधार पर मुआवजा न दिया जाए बल्कि गोल खातों में प्रभावित लोगों को ही मुआवजा दिया जाए।जमीन और मकानों का सही ढंग से मूल्यांकन करके ही मुआवजा दिया जाए।तहसील स्तर से गलती के कारण रजिस्ट्री व दाखिला किसी अन्य गांव
खेत में हो रखा है और नक्से के हिसाब से दूसरा खेत बताया जा रहा है। NHAI की धारा 1956 के तहत राज्य सरकार का मुआवजा गुणांक दर
राज्य का अलग है और दूरी के हिसाब से है लेकिन उत्तराखण्ड राज्य का शहरी या गांव का गुणांक 2 है पहली अनुसूची RFCTLARR ACT 2013 के अनुसार है।अतः मुआवजा इसी हिसाब से दिलाये जाने की महती कृपा कीजिएगा। इस मौके पर गमाल सिंह रावत, सुनील रावत, कुलदीप सिंह रावत,आशीष रावत,श्रीमती सुनीता असवाल,भजन सिंह, सागर, प्रिंस, श्रीमती उमा देवी,श्रीमती ममता देवी,महिन्द्रपाल सिंह रावत,कुलदीप रावत,पूरण सिंह,श्रीमती सुशीला देवी,अर्जुन सिंह,श्रीमती संजना देवी, अनिल आदि मौजूद रहे।