मनोज नौडियाल
कोटद्वार।स्वर्गीय शशिधर भट्ट स्मृति गढ़वाल कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 3 जनवरी 2024 से 7 जनवरी तक स्पोर्ट्स स्टेडियम गाड़ीघाट में होना सुनिश्चित हुआ है जिसमें 10 टीमों को आमंत्रित किया गया है जिनमें से 6 प्रदेश की फुटबॉल टीमों में कोट द्वार, पौड़ी , जनकपुर, उधम सिंह नगर , देहरादून एवं रुड़की है।गढ़वाल राइफल्स की यूनिट की फुटबॉल टीम में जो कि पंजाब, राजस्थान, हिमाचल एवं दिल्ली में वर्तमान में तैनात है उनको भी निमंत्रित किया गया है | अध्यक्ष अरुण भट्ट ने गढ़वाल कप फुटबॉल प्रतियोगिता को ऐतिहासिक बताते हुए जानकारी दी की सन् 1956 से यह कप आयोजित किया जा रहा हैं, सचीव अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच श्री सुनील रावत ने बताया कि इस फुटबाल प्रतियोगिता मैं कई अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी प्रतिभाग कर चुके हैं और गढ़वाल कप की बदौलत कई खिलाड़ियों ने इस खेल को पेशेवर रूप से अपनाया और आज भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
विजेता टीम को ₹100000 की धनराशि एवं , उपविजेता टीम को ₹51,000 नगद धनराशि व ट्रॉफी और प्रतियोगिता के सर्वोच्च खिलाड़ी को 5100 से ,पुरस्कृत किया जाएगा।
इस दौरान गढ़वाल कप के ब्रांड ऐंबेसडर सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल चंद्रपॉल पटवार ,जिला फुटबॉल संग अध्यक्ष श्री ,वीरेंद्र रावत टोनी,उपाध्यक्ष श्री हरीश वर्मा युवा फुटबॉल प्रशिक्षक सिद्दार्थ रावत निर्णायक ऋतिक नेगी ओर सुजल जोशी मौजूद रहे।