मनोज नौडियाल
कोटद्वार।आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज की श्रीमती रेनू नेगी प्रधानाचार्य के नेतृत्व मे कक्षा 12 की छात्राओं के साथ विद्यालय की शिक्षिकाए श्रीमती सरोज रावत, विजय लक्ष्मी,दर्शनी रावत, गरिमा किमोठी, देहरादून में शस्त्रधारा, F R I, टपकेश्वर महादेव तथा अन्य जगहों का भ्रमण किया तथा शिक्षिकाओं द्वारा उक्त जगहों की जानकारी दी गई।