मनोज नौडियाल।खेल-खेल में सीखें गणित उल्लास से मनाया गणित मेला
राष्ट्रीय गणित दिवस महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुज के जन्म दिवस 22 दिसम्बर को राजकीय प्राथमिक विद्यालय भैंस्यारौं नरेन्द्रनगर टिहरी गढवाल में गणित मेले का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती संन्तोषी देवी व अभिभावकों ने भी विद्यालय में आ कर बच्चों का प्रोत्साहन किया।जिसमें बच्चों ने गणित की विभिन्न अवधारणाओं को सहजता से समझ के साथ हल करने के लिए गणित दीवार पत्रिका,चार्ट व माडल तैयार कर उनका प्रदर्शन किया।
बच्चों द्वारा निर्माण की गई सामग्री का अवलोकन करते समय अभिभावकों ने भी गणित की बारीकियों को समझा। विभिन्न खेल गतिविधियां भी की गईं ।प्रधानाध्यापिका सरोज बाला सेमवाल ने कहा गणित रटने का विषय नहीं है, इसकी अवधारणाओं को समझ लिया जाए तो यह रोचक और सरल विषय है।