मनोज नौडियाल
कोटद्वार । नगर निगम कोटद्वार के कौड़ियां स्थित गब्बर सिंह कैंप में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली के दूसरे दिन 131 9 अभ्यर्थियों में से 1030 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिसमें चमोली के 280, हरिद्वार के 170, रुद्रप्रयाग के 199, टिहरी गढ़वाल के 232 व उत्तरकाशी के 142 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया ।
भर्ती में आ रहे उम्मीदवारों में उत्साही प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है । सेना के अधिकारियों ने राष्ट्र की सेवा के प्रति युवा पीढ़ी के दृढ़ निश्चय की सराहना की। उन्होंने आगामी उम्मीदवारों को अपनी पहचान और पूर्ववृत्त के सत्यापन के लिए अपने आधार कार्ड को सक्रिय मोबाइल नंबरों से जोड़ने की भी सलाह दी है। एआरओ कार्यालय ने आयोजनों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन और नागरिक पुलिस के प्रयासों की सराहना की। अधिकारियों ने रैली के आयोजन और मतदान पर संतोष व्यक्त किया है।