कोटद्वार।कोटद्वार नगर निगम विकास संघर्ष समिति ने कोटद्वार क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की है। इस संबध में समिति ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में कहा गया है कि कोटद्वार शहर की कई समस्याओं का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है। इस कारण आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में मोटर नगर निर्माण के न्यायिक विवाद को संकल्पशक्ति के साथ हल करने, चिल्लारखाल- रामनगर-लालढांग मोटर मार्ग का निर्माण शीघ्र करने, राष्ट्रीय तीर्थ अगला लेख रूप में कण्वाश्रम का विकास करने, सीवर ट्रीटमेंट व ट्रचिंग ग्राउं समस्या का समाधान करने, कोटद्वार का औद्योगिक विकास करने, आवारा जानवरों के आतंक से नगर निगम क्षेत्र को मुक्त करने, बरसाती पानी के निकास की उचित व्यवस्था करने और जनता पर गई है।विभिन्न प्रकार के टैक्सों को समाप्त करने के
ज्ञापन प्रेषित करने वालों में समिति अध्यक्ष डा. शक्तिशैल कपरवाण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सी पी नैथानी, महासचिव गोविंद डंडरियाल, राजेंद्र सिंह नेगी, विकास आर्य, प्रवेंद्र रावत और विपुल उनियाल आदि थे।