सांप एक ऐसा नाम है जिसे सुनकर हमेशा इंसान को डर का एहसास होता है। इसी खौफ की वजह से हम कभी किसी भी सांप को दूसरे नजरिए से नहीं देख पाते जबकि अधिकतर सांप जहरीले भी नहीं होते हैं। सोशल मीडिया पर सापों की वीडियो ट्रेंडिंग में बनी रहती हैं। आजकल जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें एक महिला ने अपने कांधों पर इतना सुंदर अजगर सांप उठाया हुआ है जिस देखकर आप भी तारीफ जरूर कर देंगे। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। और काफी लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला ने अपने कांधों के बल पूरे शरीर पर एक विशाल अजगर सांप डाल रखा है। यह अजगर काले रंग का है जिसके शरीर पर सूरज की चमक की वजह से सतरंगी रैंबो शेड बन रही हैं। यह अजगर देखने में इतना ज्यादा सुंदर है कि आपके सांपों के प्रति खौफ वाली सोच को ही खत्म कर देगी। काफी दुर्लभ सांप ऐसे होते हैं जिनकी खाल ऐसी अलग-अलग रंगों में चमक मारती हो।
इंटरनेट पर इस वीडियो को काफी यूजर्स पसंद कर रहे हैं। वीडियो को yournatureshub ने शेयर किया है जिसे लाखों की तादाद में लोग देख चुके हैं। वहीं 75 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो पर लाइक किया है। काफी संख्या में लोगों ने वीडियो पर कमेंट्स भी किए हैं। अगर आप भी इस वीडियो को देखना चाहते हैं तो नीचे दिए इंस्टाग्राम लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।