मनोज नौडियाल
डॉक्टर पी0दत्त बर्थवाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के दो स्वयंसेवी (NSS volunteers) अभिषेक नेगी बी०ए0 तृतीय वर्ष तथा शीतल प्रजापति बी0ए0तृतीय सेमेस्टर तथा टीम लीडर के रूप में महाविद्यालय के एनएसएस इकाई की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सरिता चौहान राष्ट्रीय एकीकरण शिविर भुज में प्रतिभाग करेंगे। जो की दिनांक 20 नवंबर 2023 से 26 नवंबर 2023 को कच्छ विश्वविद्यालय भुज गुजरात में आयोजित होगा। उक्त छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार ने चयनित छात्र-छात्राओं तथा कार्यक्रम अधिकारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा वहां पर राज्य की वेशभूषा ,लोक संस्कृति ,लोककिदवंती, लोक भाषा ,को किस तरह प्रदर्शित करना है के बारे में विस्तृत से समझाया । उन्होंने कहा कि महाविद्यालय तथा एनएसएस इकाई के लिए यह गौरव का विषय है।इसी क्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रोशनी असवाल ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन में किस तरह से रहना है के बारे में समझाया तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार ने छात्र-छात्राओं को भुज में होने वाले कार्यक्रमों में किस तरह से प्रतिभागी करना है विस्तार से समझाया इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर आर0एस0 चौहान तथा डॉक्टर सुरेश कुमार उपस्थित रहे।