महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

मनोज नौडियाल

महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न ।
कोटद्वार। डॉ पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आज छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो जानकी पवार ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया प्रातः 8:00 बजे शुरू हो गई थी आपने बताया कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से मतदान की प्रक्रिया प्रातः 8:00 बजे से शुरू होकर 1:00 बजे तक सकुशल संपादित हुई । प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार बताया कि इस बार को कुल 3465 मतदाता थे। जिसमें छात्र 1248 एवं छात्राएं2217थी


चुनाव के दौरान भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मतदान करने महाविद्यालय पहुंचे। साथ ही कॉलेज द्वारा गेट में आई कार्ड चेक किए गए, वहीं चुनाव में खड़े प्रत्याशी हाथ जोड़कर अपने लिए वोट मांगते हुए भी दिखाई दिए। पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए जिसके लिए पीएसी की एक टुकड़ी कॉलेज में तैनात की गई। छात्र-छात्राओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।
छात्र संघ निर्वाचन प्रभारी डॉक्टर डीएस चौहान ने बताया कि 16 प्रत्याशी खड़े हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर अभिषेक अग्रवाल, उपाध्यक्ष पद पर दीक्षा ठाकुर, महासचिव पद पर रोहित प्रजापति ,सह सचिव पद पर दीपक ,कोषाध्यक्ष पद पर स्वाति गैरोला, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि खुशी कंडवाल विजयी रहे।
प्राचार्य मैडम ने सभी प्रत्याशियों को विजयी होने पर आशीर्वाद दिया और और पदों पर शपथ दिलवाई । प्राचार्य मैडम के द्वारा पुलिस प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पत्रकार बंधु सबका सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *