मुनस्यारी मे 30 हेरीटेज टूर गाइड हुए तैयार

 

मुनस्यारी। पर्यटक विभाग उत्तराखंड और टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल के द्वारा चलाए गए दस दिवसीय का प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह स्व0 डॉ0 आर0 एस0 टोलिया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुनस्यारी में कराया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय मुनस्यारी के प्राचार्य प्रो. हितेश कुमार जोशी जी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा कर हर्ष व्यक्त किया। पर्यटक विभाग उत्तराखंड और टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल ने अब तक 520 टूर गाइड को अलग-अलग जगह पर ट्रेनिंग दे दी है। यह प्रशिक्षण वेप टेक्नोलॉजी संस्था द्वारा किया गया। इस अवसर पर पर्यटन विभाग की अपर निदेशक श्रीमती पूनम चंद जी ऑनलाइन जुड़ी रही और समस्त प्रशिक्षित टूर गाइडों को हेरिटेज टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया। इस प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को प्रत्येक दिवस में तीर्थ स्थलों और पुरातात्विक पौराणिक स्थलों के विषय में जानकारी दी गई। इसी के साथ साथ छात्र/छात्राओं को आस-पास की कुछ महत्वपूर्ण जगहों पर भी भ्रमण कराया गया तथा संगोष्ठी के माध्यम से स्थानीय विरासतों के संरक्षण एवं संवर्धन का प्रशिक्षण भी दिया गया। टूर गाइड के निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु मुनस्यारी में हेरिटेज टूरिज्म और हेरिटेज टूर गाइड, और पाठ्यक्रम की आवश्यकता,महत्व और मांग,एक विरासत टूर गाइड की प्रस्तुति, व्यवहार, संचार, उत्तराखंड विरासत स्थल के रूप में तथा सतत और जिम्मेदार पर्यटन आदि विभिन्न पक्षों पर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान संयोजक विजय तिवारी, डॉ रवि जोशी, अंजलि रावत, मंजू फर्सवान, जया पांगती, प्रिया आर्या, त्रिलोक सिंह, पुष्कर नित्वाल, कमल बसेड़ा सहित तीस प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *