डा पीतांबर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ सामान्य निर्वाचन 2023- 24 के लिए प्रत्याशियों की अन्तिम वैध नामांकन सूची जारी 16 प्रत्याशी छात्र संघ चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे

मनोज नौडियाल
कोटद्वार।डा. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ सामान्य निर्वाचन 2023- 24 के लिए प्रत्याशियों की अन्तिम वैध नामांकन सूची जारी करते हुए बताया की छात्र संघ चुनावों में 16 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों पर नामांकन पर्चे भरे।

मुख्य निर्वाचन अ.धिकारी डा. देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अभिषेक अग्रवाल, मंदीप व आयुष त्रिपाठी, उपाध्यक्ष पद के लिए दीक्षा ठाकुर व अमीषा बुड़ाकोटी, महासचिव पद के लिए पारस नेगी, रोहित प्रजापति, उमंग नेगी व शिवांशु शाह, सह सचिव पद के लिए साहिल सिंह बिष्ट व दीपक, कोषाध्यक्ष पद के अगला लिए अमित काला व स्वाति गैरोला और विवि प्रतिनिधि पद के लिए खुशी कंडवाल, सेजल अरोड़ा व सौरभ रावत ने नामांकन पत्र दा किए। बताया कि आज रविवार को नामांकन पत्रों की जांच कर अन्तिम वैध नामांकन सूची जारी कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *