कोटद्वार/हल्द्वानी। कोटद्वार गढ़वाल में लोक संवाद टुडे/एबीएन न्यूज़/ शाह टाईम्स से जुड़े पत्रकार मनोज नौडियाल को अब सर्व मानवाधिकार सुरक्षा समीति में राज्य स्तर पर मिडिया प्रभारी की जिम्मेदारी भी मिल गई है।
पत्रकारिता के साथ सामाजिक कार्यों में बढचढ कर प्रतिभाग करने, पर्यावरण के लिए सहयोग व कार्य करने के साथ जरुरतमंदों को समय समय पर रक्तदान करने के साथ दिव्यांग बच्चों की सहायता में हमेशा तत्पर रहने वाले मनोज नौडियाल को हल्द्वानी, रूद्रपुर में भाईचारा एकता मंच ने पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया तो राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ, अंतर्राष्ट्रीय तक्षशिला अखाड़ा ब्रहमाण्ड शक्ति योगपीठ व देवभूमि, एक पहल संस्था द्वारा भी मिडिया प्रभारी के तौर चुनकर सम्मानित किया।
मनोज नोडियाल को सर्व मानवाधिकार सुरक्षा समीति का आई कार्ड और सर्टिफिकेट देते हुए राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अलका सक्सेना
उत्तराखंड, पुलभट्टा ।राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ ,अंर्तराष्ट्रीय तक्षशिला अखाड़ा ब्रह्माण्ड शक्ति योग पीठ के तत्वावधान में ग्यासपीठ स्वामी ड़ॉ. देव हंस की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों को पटका पहना कर स्वागत, अभिनंदन किया।सभी संस्था पदाधिकारीयों ने मंदिर प्रांगण में मां बगलामुखी, मांदुर्गा तथा नवग्रहों के दर्शन कर आशिर्वाद प्राप्त किये तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष ड़ॉ. रेनूशरण ने आगामी आयोजित कार्यक्रम की बैठक ली ।इसमें संस्थान द्वारा सनातन संस्कृति, गौरक्षा, कमजोर वर्ग की सहायता हेतु कार्य किया जाता है।ड़ॉ. रेनूशरण ने कहा कि संस्था बहुत जल्द जरूरत मंद बच्चों को सहायता प्रदान करने के लिए गर्म वस्त्र भेंट करेगी ।इस अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्का रस्तौगी ,मिडिया प्रभारी मनोज नौडियाल,यश रस्तौगी, हरीश व अन्य सभी संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रूद्रपुर नई बस्ती खेड़ा,माता मन्दिर स्थित देवभूमि एक पहल समिति रजिस्टर कार्यालय में संस्था की अध्यक्ष कोमल शर्मा के दिशा निर्देशों पर 62 बच्चों को नोटबुक देकर उन्हें पढ़ाई के प्रति आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
संस्था की अध्यक्ष कोमल शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था छह साल से गरीब बच्चे जो शिक्षा से वांछित हो जाता है संस्था उन्हें निशुल्क पढ़ाती है।इस मौके पर रानी शर्मा, विरेन्द्र कुमार शर्मा शीला,धीरज,चमेली, समुन्द्री देवी आदि मौजूद रहे।