गाजियाबाद।बिरिया ग्राम सभा की उभरती कवियत्री बसंती सामंत को यू एस एम पत्रिका द्वारा गाजियाबाद के भागीरथ पब्लिक स्कूल में आयोजित 31 वें अखिल भारतीय हिन्दी साहित्य सम्मेलन में वरिष्ठ साहित्य प्रतिभा सम्मान व साहित्य साधक सम्मान से नवाजा गया,भारत सरकार के प्रकाशन विभाग के पूर्व महानिदेशक पद्मश्री डॉ.श्याम सिंह शशि निदेशक केन्द्रीय हिन्दी संस्थान आगरा के प्रोफेसर बाबूराव कुलकर्णी दिल्ली के हरि सिंह पाल तथा संपादक श्री उमाशंकर मिश्र ने सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह, और 1001 रूपए की पुस्तकें व शाल ओढ़ाकर सम्मानित कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी, इससे पूर्व भी बसंती सामंत को साहित्य के क्षेत्र में अनेकों सम्मान मिल चुके हैं।