जनप्रतिनिधियों ने उठायी सड़क व पेयजल की शिकायत
कोटद्वार। विकास खण्ड द्वारीखाल की आयोजित त्रैमासिक बैठक में अनेक जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र की सड़क व पेयजल से संबंधित शिकायतें रखी गईं। बैठक में ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह राणां ने उपस्थित अधिकारियों को तत्काल शिकायतों का निराकरण कर उसकी लिखित सूचना संबंधित जनप्रतिनिधि व ब्लाक कार्यालय में देने के आदेश दिए हैं।
विकास खंड द्वारीखाल मुख्यालय स्थित सीडीएस जनरल विपिन रावत सभागार में ब्लाक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा की अध्यक्षता में आयोजित त्रिमासिक बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा सडकों की दुर्दशा व सड़क कटिंग का मुआवजा न मिलने की शिकायतें कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा जल जीवन मिशन द्वारा कराये कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए व चैलूसैंण में पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से करने की मांग की गई। संबंधित अधिकारी द्वारा तीन दिन के अन्दर पेयजल की व्यवस्था सुचारू रूप से करने की बात कही गयी।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा बाईस आंगनबाडी हेतु स्कूलों में स्वीकृति की बात बताई गयी। बैठक में खाद्य आपूर्ति विभाग, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग के उपस्थित अधिकारियों द्वारा विस्तार से अपने अपने विभागों से सम्बन्धित जानकारियाँ दी गयी।
बैठक में उपजिलाधिकारी लैन्सडौन शालनी मौर्य ने उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह जनप्रतिनिधियों की शिकायतों का तुरन्त निराकरण कर निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें। ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों की समस्याओं व शिकायतों का तत्काल निराकरण कर लिखित रूप में सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों व ब्लाक कार्यालय को भी अवगत करायें।
कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण हरपाल रावत ने किया। इस अवसर पर सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव कुमार, परियोजना अर्थशास्त्री दीपक रावत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डीएस बिष्ट, उद्यान विशेषज्ञ प्रभाकर सिंह, खण्ड विकास अधिकारी बीडी रतूडी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयदीप रावत, जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण, कनिष्ठ प्रमुख रविन्द्र रावत सहित अनेक जनप्रतिनिधि व संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।