महात्मा गांधी ने देश को दिखाई राह, लाल बहादुर शास्त्री सिखाया संकल्प ,छात्रों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की दी प्रेरणा

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर, झंडीचौड़ पश्चिमी मोडर्न स्कूल में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शिवम भूषण  के नेतृत्व में झंडा रोहन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला गया।

कांग्रेस(आईटी) सोशल मिडिया प्रदेश महासचिव रूपेंद्र सिंह नेगी  ने इस मौके पर  कहा कि महात्मा गांधी जी ने भारत माता की आजादी के लिए अनेक आंदोलन किए और अंग्रेजों को घुटने टेकने पर मजबूर किया। वे सत्य और अहिंसा के प्रति अपनी पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम किए।

 

इसी तरह, लाल बहादुर शास्त्री जी ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला और देश को हरित क्रांति की ओर ले गए। उन्होंने अपने जीवन में सत्य और संघर्ष की मिसाल प्रस्तुत की।

इस मौके पर, छात्रों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। विधानसभा उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस  शुभम रावत और  राकेश आर्य  सहित समस्त अध्यापक गण और कर्मचारी गण भी इस अद्भुत समारोह का हिस्सा रहे। इस खास अवसर पर, तकरीबन 200 छात्र और छात्राएं भी उपस्थित थीं, जिन्हें महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के द्वारा दिखाए गए रास्तों पर चलने का वचन लिया गया।

इस दिन को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के महत्वपूर्ण योगदान को स्मरण करने और उनके आदर्शों का पालन करने का अवसर माना गया, जिससे आगे की पीढ़ियों को सद्गुणों  की ओर प्रेरित करने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *