सेवा ही समर्पण कार्यक्रम में पहुंचे जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, ग्रामीणों ने फूलमाला पहनाकर किया जोरदार स्वागत

कोटद्वार- जिलाधक्ष वीरेंद्र रावत ने पूर्वी झंडीचौड़ में सेवा ही समर्पण के तहत बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचते ही  स्थानीय लोगों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। कोटद्वार विधानसभा के पूर्वी झंडीचौड़ में सेवा ही समर्पण के तहत आज एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित भाबर मंडल सोशल मीडिया संयोजक विवेक भारती तथा अन्य भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे , जिलाध्यक्ष ने कहा की सेवा भाव से कार्य करते करते आत्मीय सम्बन्ध कब बन जाते हैँ पता ही नहींचलता।

कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले सभी महत्वपूर्ण व्यक्तियों का साथ देना और समर्थन देना भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।आपका सेवा और समर्पण भाव देखकर मैं सच में अभिभूत होता हूं! आपके साथ आत्मीय सम्बन्ध बन जाने का अहसास आपको वाकई अनमोल अनुभव प्रदान कर सकता है। जिलाधक्ष ने भारी संख्या में उमड़े जनसैलाब का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *