डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड को लगातार सँवारने के काम कर रही है- कैंथोला

2025 में उत्तराखंड को सर्वोत्तमव राज्य बनाने के लक्ष्य पर काम रही है धामी सरकार

कोटद्वार-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने प्रेस नोट जारी करते हुवे कहा कि भाजपा ने 2017 में उत्तराखंड को संवारने का जो वादा प्रदेश की जनता से किया था उसे भाजपा सरकार ने लगातार निभाने का काम किया है, आज डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड के विकास के लिए तेजी से काम कर रही है, उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड में चहुमुखी विकास किया है, आज अगर रेल, सड़क, एयर कनेक्टविटी के क्षेत्र के विकास कार्यों की बात करेंगे तो हर छेत्र में आज आमूल चूल परिवर्तन हुए है, उन्होंने ने कहा कि देहरादून से चिन्यालीसौड़, गौचर, पन्तनगर, पन्तनगर से गाजियाबाद, पिथौरागढ़, से हवाई यात्रा हो या ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना का काम हो देहरादून से या हरिद्वार दिल्ली की सड़कों का निर्माण हो यह काम आज धरातल में नजर आ रहे है, ,साथ ही कोटद्वार से दिल्ली के नेशनल हाइवे के निर्माण पर भी कार्य प्रगति पर है, कोटद्वार से दिल्ली के लिए पूर्व की भांति रात्रि की नई रेलगाड़ी का भी प्रस्ताव प्रगति पर है, और तो और उत्तराखंड राज्य ऐसा राज्य है जहां कुमायूँ में भी एम्स की सेटेलाइट सेंटर की स्वीकृति दी गई है,
कैंथोला ने कहा कि भाजपा सरकार ने हर छेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किये है आज प्रदेश की धामी सरकार ने सख्त धर्मांतरण कानून बनाने के साथ ही राज्य को सख्त, नकल विरोधी कानून भी दिया है , ओर सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्यवाही की है, साथ ही राज्य की आधी आबादी महिलाओं के लिए राज्य की सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30% आरक्षण देना हो सरकार ने हर छेत्र में संवेदनशीलता से काम किये है,उन्होंने कहा कि साथ ही UCC लागू करने की दिशा में ड्राफ्ट तैयार है, राज्य सरकार द्वारा 1.85 लाख अंत्योदय परिवारों को साल में 3 मुफ्त रिफिल गैस सिलेंडर भी दिए जा रहे है , साथ ही मानसखंड मन्दिर माला मिशन के तहत उत्तराखंड के सभी सिद्धपीठ को जोड़ने का कार्य हो या भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड 1064 की शुरुआत,प्रदेश में लागू हुई नई शिक्षा नीति,विद्यार्थियों को मुक्त टेबलेट वितरण,पति और पत्नी दोनों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ ,16 इको टूरिज्म डेस्टिनेशन प्रदेश में विकसित किए जा रहे हैं , मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना का प्रारंभ हो, या
मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना जैसी महत्वकांक्षी योजनाओं को बनाकर लोगो को समर्पित किया है ,
उन्होंने कहा कि सरकार 2025 में उत्तराखंड प्रदेश देश का सर्वोत्तम राज्य बन सके इस लक्ष्य पर काम कर रही है,
उन्होंने भाजपा संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर भी विस्तृत जानकारी देते हुवे कहा कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक भाजपा देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़े के रूप में मनाएगी, जिसमे युवा मोर्चा हर जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा, मण्डल कार्यकारणीयां, सेवा बस्ती में सेवा कार्य के साथ ही हर वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाने का काम भी करेंगे , हर मंडल में लाभार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, हर गांव में आयुष्मान भव : के कैम्प आयुष्मान कार्ड को बनाने को लगाए जाएंगे, साथ ही पार्टी बूथ सत्यापन का भी काम हर मण्डल में करेगी, उन्होंने कहा कि इस पूरे पखवाड़े में समस्त प्रदेश पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, अपने अपने क्षेत्र में कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे..

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *